Careers & Opportunities in Home Science Seminar at J.P. Sabhagar, Khandari Campus, Agra 19.11.2019


    scojpskca19images/events/2019/scojpskca19/IMG-20191119-WA0018.webp
  • images/events/2019/scojpskca19/IMG-20191119-WA0029.webp
  • images/events/2019/scojpskca19/IMG-20191119-WA0055.webp
  • images/events/2019/scojpskca19/IMG_20191119_151442.webp

डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में गृह विज्ञान संसथान के द्वारा एक पहल के सहयोग से सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें 16 कॉलेजों की 400 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य मकसद गृह विज्ञान के पाठ्यक्रमों से छात्राओं को अवगत कराना था। इस पाठ्यक्रम से रोजगार व स्वरोजगार के तमाम अवसर मिल सकते हैं। इस सेमिनार में विभिन्न जगह से आए वक्ता डॉ. निधि पाण्डेय, डॉ. ललिता शर्मा, प्रो. संगीता सैनी, डॉ. मेघना शर्मा ने छात्राओं को करियर के विकल्प बताए। इस सेमिनार के सफल आयोजन के लिए गृह विज्ञानं विभाग की निर्देशिका - प्रो. सुनंदा खन्ना, सचिव - प्रो. अचला कक्कड़, डॉ. अंकिता गुप्ता व सत्यमेव जयते ट्रस्ट से श्री मुकेश जैन, श्री गौतम सेठ, तथास्तु इवेंट्स से श्री अमित बंसल, कोका कोला आगरा से श्री अमित गोयल व स्नेहा जैन का हार्दिक आभार।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved